ले ट्रैवेन्यूस टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी का इक्सिगो आईपीओ रिव्यू इन हिंदी

हेलो दोस्तों ! वर्तमान समय में बहुत सी कंपनीज के आईपीओ आते हुए दिखाई दे रहे है उन्ही में से एक कंपनी ले ट्रैवेन्यूस टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी का इक्सिगो आईपीओ है ।

दोस्तों ! आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानने का प्रयास करेंगे की ले ट्रैवेन्यूस टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी का इक्सिगो आईपीओ रिव्यू इन हिंदी ?, ले ट्रैवेन्यूस टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी का Ixigo आईपीओ में अप्लाई करें या नहीं ? और यह कंपनी क्या करती है ? और इस कंपनी का फंडामेंटल स्ट्रांग है कि नहीं ? और इस कंपनी के आईपीओ में हमें लिस्टिंग गेन देखने को मिलेगा कि नहीं ? और इस कंपनी का आईपीओ कब आएगा ? और यह कब लिस्टेड होगा ? और इस कंपनी के भविष्य में ग्रो होने की संभावना कितनी है ? आदि सभी जानकारियों को हम इस आर्टिकल के माध्यम से डिटेल में समझने का प्रयास करेंगे I

 

ले ट्रैवेन्यूस टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी क्या करती है ?

 

ले ट्रैवेन्यूस टेक्नोलॉजी लिमिटेड की स्थापना 2006 में हुई थी और इस कंपनी के मल्टीपल ऐप्स है जिसके द्वारा कंपनी अपने सारे काम करती है और यह एक ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी (OTA) है जो यात्रियों को “Ixigo” ब्रांड नाम के तहत अपने OTA प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से ट्रेन, फ़्लाइट और बस टिकट के साथ-साथ होटल बुक करने की सुविधाएं देती है ।

यह कंपनी की सर्विसेज की लिस्ट में पीएनआर स्टेट्स और कंफर्ममेशन प्रिडिक्शन , ट्रेन सीट अवेलेबल अलर्ट, ट्रेन चलने की स्थिति , वैकल्पिक मार्ग या परिवहन योजना, उड़ान स्थिति अपडेट, ऑटोमेटेड वेब चेक-इन, बस चलने की स्थिति, cost और अवेलेबिलटी अलर्ट, उड़ानों के लिए तत्काल किराया अलर्ट, AI-आधारित यात्रा योजना सेवा आदि शामिल हैं ।

 

Ixigo द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले विभिन्न OTA प्लेटफ़ॉर्म में शामिल हैं:

 

1) Ixigo ट्रेनें और Confirmtkt ऐप:-

वे यूजर्स को भारत भर में यात्रा के लिए उपलब्ध ट्रेन टिकटों की खोज करने, टिकटों को बुक करने और भुगतान करने, ई-मेल, एसएमएस और व्हाट्सएप जैसे विभिन्न विधियों के माध्यम से टिकट प्राप्त करने आदि आवश्यक सहायता प्राप्त कराती है ।

 

2) Ixigo-flights मोबाइल ऐप :-

यह आप यूजर्स को हवाई टिकट, ट्रेन टिकट, बस और होटल सहित हमारे सभी यात्रा प्रोडक्ट और सर्विसेज को खोजने और बुक करने की इजाजत देता है यह आप Android और IOS दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है ।

 

3) Abhibus ऐप :-

यह यूजर्स को दी जाने वाली सुविधाओं की जाँच करने, बुकिंग की कीमतों की तुलना करने, बस शेड्यूल की जाँच करने और अन्य सुविधाओं का उपयोग करने की अनुमति देता है यह वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों के माध्यम से उपलब्ध है ।

सितंबर 2023 में data.ai के अनुसार, कंपनी के ऐप पर कुल 83 मिलियन मासिक active users के साथ साथ OTA में सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला ऐप है ।

कंपनी ने हाल ही में ixigo प्लान लॉन्च किया है, जो एक बुद्धिमान AI-आधारित ट्रैवल प्लानर है जो यात्रियों को लंबी यात्रा कार्यक्रम की जानकारी के साथ अपनी यात्रा की योजना बनाने में मदद करता है

31 दिसंबर, 2023 तक, यह कंपनी के पास 486 स्थायी कर्मचारी थे ।

 

Ixigo आईपीओ ऑब्जेक्टिव

 

यह कंपनी के आईपीओ का निम्नलिखित ऑब्जेक्टिव है ।

  • वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट
  • क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजी में इन्वेस्टमेंट 
  • सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य 

 

फाइनेंशियल डिटेल्स ऑफ़ ले ट्रैवेन्यूस टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी

Period Ended

31 Dec 2023

31 Mar 2023

31 Mar 2022

31 Mar 2021

Assets

678.71

585.93

538.47

185.07

Revenue

497.10

517.57

384.94

138.41

Profit After

Tax

65.71

23.40

-21.09

7.53

Net Worth

437.13

373.76

342.69

29.94

Reserves and

Surplus

399.83

334.17

303.22

-212.60

Borrowing

43.36

0.54

2.73

14.94

Amount in e Crore

 

इस कंपनी के फाइनेंशियल की बात करें तो हमे 31 मार्च 2021 तक यह कंपनी की आय 138 करोड़ के लगभग होते हुआ दिखाई दी थी जिसमें की इस कंपनी का प्रॉफिट लगभग 7 करोड़ 53 लाख हुआ था जो कि कोविड का साल था जिस समय हर तरफ लॉकडाउन लगा था ।

और 31 मार्च 2022 में इस कंपनी की आय 384 करोड़ के लगभग हुआ था जिसमें इस कंपनी का लॉस -21 करोड़ हुआ था ।

और 31 मार्च 2023 में इस कंपनी के आय 517 करोड़ के लगभग होता हुआ दिखाई दिया था जो की पिछले साल की तुलना में इस कंपनी की आय में अच्छी ग्रोथ को बताता है जिसमें इस कंपनी का प्रॉफिट 23 करोड़ के लगभग हुआ था ।

हम हाल ही के 9 महीनो (31 मार्च) की बात करे तो हमे इस कंपनी का रिवेन्यू 497 करोड़ के लगभग का होता हुआ दिखाई दे रहा है जिसमें की इसका प्रॉफिट लगभग 65 करोड़ का हुआ है

जो कि यह संकेत कर रहा है पूरे साल का इस कंपनी का रेवेन्यू लगभग 700 करोड़ साल का हो सकता है और कंपनी का प्रॉफिट 80 करोड़ का हो सकता है जिससे हमें यह पता चलता है कि पिछले साल के तुलना में यह कंपनी की आय में ग्रोथ नजर आई है ।

मार्केट में इस आईपीओ की डिमांड दिखती नजर आ रही है ।

 

ले ट्रैवेन्यूस टेक्नोलॉजी लिमिटेड आईपीओ की डिटेल्स

IPO Date

June 10, 2024 to June 12,

2024

Listing Date

[.]

Face Value

₹1 per share

Price Band

₹88 to ₹93 per share

Lot Size

161 Shares

Total Issue Size

79,580,900 shares(aggregating up to ₹740.10 Cr)

Fresh Issue

12,903,226 shares(aggregating up to ₹120.00 Cr)

Offer for Sale

66,677,674 shares of 31

(aggregating up to

₹620.10 Cr)

Issue Type

Book Built Issue IPO

Listing At

BSE, NSE

Share holding pre

issue


374,519,945

Share holding post

issue

387,423,171

 

ले ट्रैवेन्यूस टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी का आईपीओ 10 जून से 12 जून के मध्य आता हुआ देखने को मिलेगा जिसमें हमें कंपनी अपना पर शेयर 93 रुपए में देती हुई नजर आ रही है और इस आईपीओ के एक लाॅट में हमें 161 shares देखने को मिलते है यानि कि एक लाॅट को अप्लाई करने के लिए आपके लगभग 14,973 रूपये लगने वाले है ।

हम इस कंपनी के टोटल ipo size की बात करें तो यह हमें लगभग 740 करोड़ के आसपास देखने को मिलता है इस कंपनी का रिटेल कोटा 74 से 75 करोड़ के लगभग का देखने को मिलता है ।

यह कंपनी बीएसई के एनएसई प्लेटफार्म पर लिस्टेड होते हुए नजर आएगी।

 

ले ट्रैवेन्यूस टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी का इक्सिगो आईपीओ का टाइम टेबल

IPO Open Date

Monday, June 10,

2024

IPO Close Date

Wednesday, June

12,2024

Basis of Allotment

Thursday, June

13,2024

Initiation of Refunds

Friday, June 14,

2024

Credit of Shares to

Demat

Friday, June 14,

2024

Listing Date

Tuesday, June 18,

2024

Cut-off time for UPI

mandate confirmation

5 PM on June 12,

2024

 

यदि आप इस कंपनी में आईपीओ के लिए अप्लाई करते हैं तो 13 जून 2024 को आपको पता चल जाएगा कि आपको आईपीओ मिला है या नहीं और यदि आपको आईपीओ नहीं मिला होगा तो 14 जून को आपको रिफंड मिल जाएगा

यदि आपको आईपीओ मिला होगा तो आपके डिमैट अकाउंट में shares, 14 जून को आ जाएगा और यह आईपीओ आपको बीएसई के एनएसई प्लेटफार्म पर 18 जून को लिस्टेड होता हुआ दिखाई देगा ।

 

ले ट्रैवेन्यूस टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी का इक्सिगो आईपीओ रिव्यू इन हिंदी 

 

ले ट्रैवेन्यूस टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी की फाइनेंशियल रिपोर्ट संतोषजनक है वैल्यूएशन के पैरामीटर के हम बात करें तो यह कंपनी का आईपीओ लगभग 3600 करोड़ के मार्केट कैप में आता हुआ नजर आ रहा है।

इसके अलावा हम पिछले साल के इस कंपनी की अर्निंग के अनुसार बात करेंगे तो इसका आईपीओ हमे 50 के पीई रेश्यो पर आता हुआ नजर आ रहा है और वैल्यूएशन के तौर पर देखेंगे तो कंपनी का आईपीओ कॉस्टली नहीं दिखाई दे रहा है ।

जिससे लांग टर्म गेन मिलने के चांसेस नजर आ रहे हैं क्योंकि कंपनी का मैनेजमेंट अच्छा है अतः हमारी यही सलाह है कि इस कंपनी के आईपीओ को अप्लाई कर सकते हैं क्योंकि यह ट्रेंडी और प्रॉफिटेबल कंपनी है तो इस point of view से लांग टर्म गेन के लिए भी आप इस कंपनी के आईपीओ में अप्लाई कर सकते हैं ।

यह कंपनी की net worth लगातार बढ़ती हुई नजर आई है । इस कंपनी हाईली कॉम्पिटेटिव सेक्टर में शामिल है, और इस कंपनी का बिजनेस मॉडल भी अच्छा है जिससे आने वाले समय में यह कंपनी अच्छी ग्रोथ कर सकती है जिससे लिस्टिंग गेन profit के साथ-साथ लंबे समय (long term) तक प्रॉफिट मिलने के चांसेज है ।

इस कंपनी का रिवेन्यू हमें फाइनेंशियल डीटेल्स की रिपोर्ट के अनुसार प्रॉफिट बढ़ता हुआ नजर आ रहा है इसलिए हमारी यही सलाह है कि आप इस कंपनी के आईपीओ में लिस्टिंग प्रॉफिट और लंबे समय तक प्रॉफिट के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।

इसके साथ साथ आपको आईपीओ की डेट के समय सब्सक्रिप्शन व जीएमपी बहुत ज्यादा देखने को मिले तभी आपको इसमें अप्लाई करने के बारे में सोचना चाहिए ।

आपको कंपनी के आईपीओ में अप्लाई करने के लिए डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होगी जिसके लिये आप ट्रस्टेड एंड सिक्योर प्लेटफार्म upstox का use कर सकते है ।

 

कंक्लूजन

 

आशा करते हैं कि आपको ले ट्रैवेन्यूस टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी से संबंधित सभी जानकारियां जैसे यह कंपनी क्या करती है ?, कंपनी की फाइनेंशियल डिटेल क्या है ? और इस कंपनी के आईपीओ में अप्लाई करें या नहीं ? और इस कंपनी का आईपीओ कब आएगा ? आदि सभी जानकारियां प्राप्त हो गई होगी ।

 

नोट

ऊपर प्राप्त करायी गयी सभी जानकारियां केवल एजुकेशन के परपस से दी गई है । आईपीओ या कहीं भी अपना पैसा अपने जोखिम पर लगाये यदि आपको कहीं भी हानि होती है तो उसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी ।

 

यह भी पढिए

 

1) सैट्रिक्स इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी लिमिटेड कंपनी आईपीओ रिव्यू इन हिन्दी

 

2) टीबीआई कॉर्न लिमिटेड कंपनी आईपीओ रिव्यू इन हिंदी

 

 

1 thought on “ले ट्रैवेन्यूस टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी का इक्सिगो आईपीओ रिव्यू इन हिंदी”

Leave a Comment