हेलो दोस्तों ! वर्तमान समय में बहुत सी कंपनीज के आईपीओ आते हुए दिखाई दे रहे है उन्ही में से एक हमे एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड कंपनी का आईपीओ आते हुए दिखाई दे रहा है ।
दोस्तों ! आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड कंपनी आईपीओ रिव्यू इन हिन्दी ? और एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स कंपनी के आईपीओ में अप्लाई करें या नहीं ? और यह कंपनी क्या करती है ? और इस कंपनी का फंडामेंटल स्ट्रांग है कि नहीं ? और इस कंपनी के आईपीओ में हमें लिस्टिंग गेन देखने को मिलेगा कि नहीं ? और इस कंपनी का आईपीओ कब आएगा ? और यह कब लिस्टेड होगा ? और इस कंपनी के भविष्य में ग्रो होने की संभावना कितनी है ? आदि सभी जानकारियों को हम इस आर्टिकल के माध्यम से डिटेल में समझने का प्रयास करेंगे ।
एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड कंपनी क्या करती है ?
एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना 1981 में हुई थी यानि कि यह कंपनी को लगभग 42 से 43 साल हो चुके हैं एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड कंपनी एक भारतीय फार्मास्युटिकल कंपनी है, जो कई प्रमुख मेडिकल फील्ड में फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट्स की एक बहुत बड़ी रेंज में डेवलप और मैन्युफैक्चर करती है ।
यह कंपनी को MAT सितंबर 2023 के लिए भारत में फार्मास्युटिकल कंपनियों के बीच डोमेस्टिक बिक्री में 13वां स्थान दिया गया है इसके अलावा यह कंपनी को MAT सितंबर 2023 के लिए स्त्री रोग और एचआईवी एंटीवायरल के ट्रीटमेंट के लिए लीडिंग फार्मास्यूटिकल कंपनी है ।
30 सितंबर 2023 तक, एमक्योर फार्मा ने 552 वैज्ञानिकों को रोजगार दिया और भारत में पांच रिसर्च फैसेलिटीज की शुरुआत की ।
एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड कंपनी भारत में 13 मैन्युफैक्चर फैसेलिटीज है ये फैसेलिटीज तरह-तरह के फार्मास्युटिकल और बायोफार्मास्युटिकल प्रोडक्ट्स का मैन्युफैक्चर करते है ।
30 सितंबर, 2023 तक कंपनी के मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्किंग में 5,000 से अधिक फील्ड कर्मचारी थे, जो रेगुलरली तौर पर हेल्थ केयर प्रोवाइडर के साथ बातचीत करते थे ।
एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स आईपीओ ऑब्जेक्टिव
यह कंपनी के आईपीओ का निम्नलिखित ऑब्जेक्टिव है ।
1) कंपनी द्वारा लिए गए उधार चुकाना
2) सामान्य कॉर्पोरेट पर्पस
फाइनेंशियल डिटेल्स ऑफ़ एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड कंपनी
Period Ended | 31 Mar 2024 | 31 Mar 2023 | 31 Mar 2022 |
Assets | 7,806.16 | 6,672.53 | 6,063.47 |
Revenue | 6,715.24 | 6,031.72 | 5,918.86 |
Profit After Tax | 527.58 | 561.85 | 702.56 |
Net Worth | 2,952.28 | 2,501.13 | 1,987.55 |
Reserves and Surplus | 2,722.40 | 2,293.77 | 1,791.03 |
Total Borrowing | 2,091.94 | 2,202.42 | 2,102.19 |
Amount in Crore |
एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड आईपीओ के फाइनेंशियल की बात करें तो हमे 31 मार्च 2022 में इस कंपनी की आय लगभग 5,918 करोड़ का होता हुआ दिखाई दिया था जिसमें इस कंपनी का प्रॉफिट 702 करोड़ लाख के लगभग हुआ था ।
31 मार्च 2023 की बात करे तो हमे कंपनी का रिवेन्यू 6,031 करोड़ के लगभग का होता हुआ दिखाई दिया था जो की पिछले साल की तुलना में बढ़ते हुए नजर आया है इसमें इसका प्रॉफिट लगभग 561 करोड़ का हुआ था ।
और हम 31 मार्च 2024 की बात करें तो इस कंपनी का आय 6,715 करोड़ के लगभग होता हुआ दिखाई दिया है और इस साल कंपनी का प्रॉफिट 527 करोड़ के लगभग का हुआ है इस साल पिछले साल की तुलना में कंपनी का प्रॉफिट 6% से गिरता हुआ नजर आ रहा है ।
इस कंपनी के फाइनेंशियल को देखने पर यह पता चलता है कि कंपनी के रेवेन्यू नंबर अच्छे हैं लेकिन हमे प्रॉफिट गिरता हुआ नजर आ रहा है ।
एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स आईपीओ की डिटेल्स
IPO Date | July 3, 2024 to July 5,2024 |
Listing Date | [.] |
Face Value | ₹10 per share |
Price Band | ₹960 to ₹1008 per share |
Lot Size | 14 Shares |
Total Issue Size | 19,365,346 shares(aggregating up to ₹1,952.03 Cr) |
Fresh Issue | 7,936,507 shares (aggregating up to ₹800.00 Cr) |
Offer for Sale | 11,428,839 shares of ₹10 (aggregating up to ₹1,152.03 Cr) |
Employee Discount | Rs 90 per share |
Issue Type | Book Built Issue IPO |
Listing At | BSE, NSE |
Share holding pre issue | 180,852,116 |
Share holding post issue | 188,788,623 |
एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड कंपनी का आईपीओ 3 जुलाई से 5 जुलाई के मध्य आता हुआ देखने को मिलेगा । जिसमें हमें कंपनी अपना पर शेयर 1008 रुपए के कटऑफ में देती हुई नजर आ रही है ।
इस आईपीओ के एक लाॅट में हमें 14 shares देखने को मिलते है यानि कि एक लाॅट को अप्लाई करने के लिए आपके लगभग 14,112 रूपये लगने वाले है ।
हम इस कंपनी के टोटल ipo size की बात करें तो यह हमें लगभग 1,952 करोड़ का देखने को मिलता है जिसमें 800 करोड़ कंपनी के पास जाता हूआ नजर आएगा और 1152 करोड़ कंपनी के प्रमोटर्स और प्राइवेट इक्विटीज के पास जाते हुए नजर आएगा और इस कंपनी का रिटेल कोटा की बात करे तो हमे यह 680 करोड़ के लगभग का देखने को मिलता है ।
यह कंपनी हमे बीएसई के एनएसई प्लेटफार्म पर लिस्टेड होते हुए नजर आएगी ।
एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड आईपीओ का टाइम टेबल
IPO Open Date | Wednesday, July 3,2024 |
IPO Close Date | Friday, July 5, 2024 |
Basis of Allotment | Monday, July 8, 2024 |
Initiation of Refunds | Tuesday, July 9, 2024 |
Credit of Shares to Demat | Tuesday, July 9, 2024 |
Listing Date | Wednesday, July 10,2024 |
Cut-off time for UPI mandate confirmation | 5 PM on July 5, 2024 |
यदि आप इस आईपीओ के लिए अप्लाई करते हैं तो 8 जुलाई 2024 को आपको पता चल जाएगा कि आपको आईपीओ मिला है या नहीं और यदि आपको आईपीओ नहीं मिला होगा तो 9 जुलाई को आपको रिफंड मिल जाएगा ।
यदि आपको आईपीओ मिला होगा तो आपके डिमैट अकाउंट में shares, 9 जुलाई को आ जाएगा और यह आईपीओ आपको बीएसई के एनएसई प्लेटफार्म पर 10 जुलाई बुधवार को लिस्टेड होता हुआ दिखाई देगा ।
एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड कंपनी आईपीओ रिव्यू इन हिन्दी
एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड कंपनी की फाइनेंशियल रिपोर्ट संतोषजनक है और वैल्यूएशन के पैरामीटर पर हम बात करें तो यह कंपनी का आईपीओ लगभग 19,000 करोड़ के मार्केट कैप में आता हुआ नजर आ रहा है और हम पिछले साल के अर्निंग के हिसाब से बात करें तो इस पॉइंट ऑफ़ व्यू से कंपनी का आईपीओ 36 के पीई रेश्यो पर आता हुआ नजर आ रहा है ।
जिस तरीके से कंपनी growth कर रही है और इस कंपनी की वैल्यू भी ठीक-ठाक लग रही है अतः हमारी यही सलाह है कि लिस्टिंग गेन के लिए आपको इस कंपनी के आईपीओ में अप्लाई करना चाहिए क्योंकि यह हो सकता है यह कंपनी का आईपीओ लगभग 20 से 25 परसेंट के लिस्टिंग गेन पर खुल जाए इसमें लिस्टिंग गेन मिलने के चांसेस है, इस पॉइंट से हमारी यही सलाह है कि लिस्टिंग गेन के लिए आप इस कंपनी का आईपीओ में अप्लाई कर सकते हैं ।
यदि आपको आईपीओ की डेट के समय सब्सक्रिप्शन व जीएमपी बहुत ज्यादा देखने को मिले तभी आपको इसमें अप्लाई करने के बारे में सोचना चाहिए ।
आपको कंपनी के आईपीओ में अप्लाई करने के लिए डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होगी जिसके लिये आप ट्रस्टेड एंड सिक्योर प्लेटफार्म upstox का use कर सकते है ।
कंक्लूजन
आशा करते हैं कि आपको एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड कंपनी आईपीओ से संबंधित सभी जानकारियां जैसे यह कंपनी क्या करती है ?, कंपनी की फाइनेंशियल डिटेल क्या है ? और इस कंपनी के आईपीओ में अप्लाई करें या नहीं ? और इस कंपनी का आईपीओ कब आएगा ? आदि सभी जानकारियां प्राप्त हो गई होगी ।
नोट– ऊपर प्राप्त करायी गयी सभी जानकारियां केवल एजुकेशन के परपस से दी गई है । आईपीओ या कहीं भी अपना पैसा अपने जोखिम पर लगाये यदि आपको कहीं भी हानि होती है तो उसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी ।
यह भी पढ़िए-
1) केयर लिमिटेड कंपनी आईपीओ रिव्यू इन हिन्दी
2) डिएनस्टेनेफ्रोन टेक लिमिटेड कंपनी आईपीओ रिव्यू इन हिन्दी
1 thought on “एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड कंपनी आईपीओ रिव्यू इन हिन्दी”