एमके प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी आईपीओ रिव्यू इन हिन्दी

हैलो दोस्तों ! वर्तमान समय में बहुत सी कंपनीज के आईपीओ आते हुए दिखाई दे रहे है । उन्हीं में से एक हमे एमके प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी का आईपीओ आते हुए दिखाई दे रहा है ।

दोस्तों ! आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से एमके प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी आईपीओ रिव्यू इन हिन्दी ? और हमे एमके प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी के आईपीओ में अप्लाई करना चाहिए या नहीं ? और यह कंपनी क्या करती है ? और इस कंपनी का फंडामेंटल स्ट्रांग है या नहीं ? और इस कंपनी के आईपीओ में हमें लिस्टिंग गेन देखने को मिलेगा कि नहीं ? और इस कंपनी का आईपीओ कब आएगा ? और यह कब लिस्टेड होगा ? और इस कंपनी के भविष्य में ग्रो होने की संभावना कितनी है ? आदि सभी जानकारियों को हम इस आर्टिकल के माध्यम से डिटेल से समझने का प्रयास करेंगे ।

 

एमके प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी क्या करती है ?

 

एमके प्रोडक्ट लिमिटेड हेल्थ केयर से जुड़े हुए  प्रोडक्ट बनाती है  यह कंपनी की  स्थापना 2007 में हुई थी । यह एक ऐसी  कंपनी है जो विभिन्न प्रकार के हेल्थ संबंधित प्रोडक्ट्स का उत्पादन और बिक्री करती है ।

चिकित्सा उपकरण, डिस्पोज़ेबल और अन्य आवश्यक प्रोडक्ट जैसे फेस मास्क सहित अन्य हेल्थ प्रोडक्ट्स, अल्कोहल स्वैब, लैंसेट सुई, नेब्युलाइज़र, पल्स ऑक्सीमीटर, सर्जन कैप आदि बहुत से प्रोडक्ट्स यह कंपनी बनाती है ।

इस कंपनी के प्रोडक्ट्स का उपयोग पूरे भारत में स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों, अस्पतालों/क्लिनिकों, नर्सिंग होम और ऐसी अन्य सुविधाओं वाले केंद्रों के द्वारा किया जाता है और यह कंपनी डायपर, प्लास्टिक दस्ताने और सक्शन मशीन जैसे उत्पादों का निर्माण और एक्सपोर्ट भी करती है ।

यह कंपनी 30 से अधिक स्वास्थ्य देखभाल प्रोडक्ट पेश करती है, जिसमें श्वसन रोगों के लिए चिकित्सा उपकरण, सर्जिकल डिस्पोज़ेबल, घरेलू स्वास्थ्य देखभाल उत्पाद और अन्य शामिल हैं ।

इस कंपनी की दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट ठाणे, महाराष्ट्र मे स्थित है और एक वेयरहाउस ठाणे महाराष्ट्र में है ।

एमके प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी फाइनेंशियल

amkay private limited company financials

इस कंपनी के फाइनेंशियल की बात करें तो हमे 31 मार्च 2021 तक यह कंपनी का आय 40 करोड़ के लगभग का होता हुआ दिखाई दिया था । जो कि यह  कोविड का साल था जिसमें मेडिकल केयर डिवाइस की ज्यादा डिमांड थी और उस साल इस कंपनी का प्रॉफिट लगभग 3 करोड़ 12 लाख हुआ था ।

31 मार्च 2022 तक इस कंपनी की आय लगभग 36 करोड़ के आस पास हुई थी जिसमें इस कंपनी का प्रॉफिट पहले की तुलना में आधे से भी कम लगभग 1 करोड़ 46 लाख हुआ था । 

31 मार्च 2023 तक इस कंपनी का आय पिछले वर्ष की तुलना में 36 करोड़ से घटकर 28 करोड़ होता हुआ दिखाई दिया है और इस कंपनी का प्रॉफिट इस साल हमे 1 करोड़ 51 लाख का होता हुआ दिखाई दे रहा है ।

हम हाल ही के 9 महीनो की बात करे तो हमे इस कंपनी का रिवेन्यू अब तक 23 करोड़ के लगभग का होता हुआ दिखाई दे रहा है जिसमें की इसका प्रॉफिट लगभग  2 करोड़ 15 लाख  का हुआ है जिससे हमें यह पता चलता है कि पिछले सालों की तुलना में हमे कंपनी के रेवेन्यू में कोई खास ग्रोथ देखने को नहीं मिली है और इस कम्पनी ने पूरे साल में लगभग 3 करोड़ का प्रॉफिट किया है ।

एमके प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी आईपीओ डिटेल्स

 

amkay private limited ipo details

एमके प्रोडक्ट लिमिटेड  कंपनी का आईपीओ 30 अप्रैल से 3 मई के मध्य आता हुआ देखने को मिलेगा। जिसमें हमें कंपनी अपना पर शेयर 55 रुपए में देती हुई नजर आ रही है और इस आईपीओ के एक लाॅट में हमें 2000 शेयर्स देखने को मिल रहे है यानि कि हमे एक लाॅट को अप्लाई करने के लिए लगभग 1,10,000 रूपये लगने वाले है ।

हम इस कंपनी के टोटल ipo size की बात करें तो यह हमें लगभग 12 करोड़ 61 लाख के आसपास देखने को मिलता है और यह कंपनी हमे बीएसई के एसएमई प्लेटफार्म पर लिस्टेड होते हुए नजर आएगी ।

 

एमके प्रोडक्ट लिमिटेड  आईपीओ का टाइम टेबल

 

amkay private limited products timetableयदि आप इस कंपनी में आईपीओ के लिए अप्लाई करते हैं तो 6 मई 2024 को आपको पता चल जाएगा कि आपको आईपीओ मिला है या नहीं और यदि आपको आईपीओ नहीं मिला होगा तो 7 मई को आपको रिफंड मिल जाएगा यदि आपको आईपीओ मिला होगा तो आपके डिमैट अकाउंट में शेयर्स 7 मई को आ जाएगा ।

यह आईपीओ आपको बीएसई के एसएमई प्लेटफार्म पर 8 मई बुधवार को लिस्टेड होता हुआ दिखाई देगा।

 

एमके प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी आईपीओ रिव्यू इन हिन्दी

 

एमके प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी की फाइनेंशियल रिपोर्ट ठीक ठाक देखने को मिलती है और इस कंपनी का आईपीओ साइज भी छोटा है, जिससे लिस्टिंग profit मिलने के चांस है ।

इस कंपनी का रिवेन्यू हमें फाइनेंशियल डीटेल्स की रिपोर्ट के अनुसार ठीक ठाक नजर आ रहा है और अगर मार्केट में गिरावट नहीं आती है तो आप इस कंपनी के आईपीओ में लिस्टिंग प्रॉफिट के लिए अप्लाई कर सकते हैं किंतु लॉन्ग टर्म के नजरिये से आप इस आईपीओ को अवॉयड कर सकते हैं क्योंकि इस कंपनी का आईपीओ इतना खास नहीं है।

इसके साथ साथ आपको आईपीओ की डेट के समय सब्सक्रिप्शन व जीएमपी बहुत ज्यादा देखने को मिले तभी आपको इसमें अप्लाई करने के बारे में सोचना चाहिए ।

आपको कंपनी के आईपीओ में अप्लाई करने के लिए डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होगी जिसके लिये आप ट्रस्टेड एंड सिक्योर प्लेटफार्म upstox का use कर सकते है ।

कंक्लूजन

 

आशा करते हैं कि आपको एमके प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी से संबंधित सभी जानकारियां जैसे यह कंपनी क्या करती है ?, कंपनी की फाइनेंशियल डिटेल क्या है ? और इस कंपनी के आईपीओ में अप्लाई करें या नहीं ? और इस कंपनी का आईपीओ कब आएगा ? आदि सभी जानकारियां प्राप्त हो गई होगी ।

 

नोट-

ऊपर प्राप्त करायी गयी सभी जानकारियां केवल एजुकेशन के परपस से दी गई है । आईपीओ या कहीं भी अपना पैसा अपने जोखिम पर लगाये यदि आपको कहीं भी हानि होती है तो उसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी ।

यह भी पढ़े –

1) शिवम केमिकल लिमिटेड आईपीओ में अप्लाई करें या नहीं?

 

1 thought on “एमके प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी आईपीओ रिव्यू इन हिन्दी”

Leave a Comment