हेलो दोस्तों ! वर्तमान समय में बहुत सी कंपनीज के आईपीओ आते हुए दिखाई दे रहे है उन्ही में से एक हमे जीएसएम फ़ॉइल्स लिमिटेड कंपनी का आईपीओ आते हुए दिखाई दे रहा है ।
दोस्तों ! आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जीएसएम फ़ॉइल्स लिमिटेड कंपनी आईपीओ रिव्यू इन हिन्दी ?, जीएसएम फ़ॉइल्स लिमिटेड आईपीओ में अप्लाई करें या नहीं ? और यह कंपनी क्या करती है ? और इस कंपनी का फंडामेंटल स्ट्रांग है कि नहीं ? और इस कंपनी के आईपीओ में हमें लिस्टिंग गेन देखने को मिलेगा कि नहीं ? और इस कंपनी का आईपीओ कब आएगा ? और यह कब लिस्टेड होगा ? और इस कंपनी के भविष्य में ग्रो होने की संभावना कितनी है ? आदि जानकारियों को हम इस आर्टिकल के माध्यम से डिटेल में समझने का प्रयास करेंगे ।
जीएसएम फ़ॉइल्स लिमिटेड कंपनी क्या करती है ?
जीएसएम फ़ॉइल्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना अप्रैल 2019 में हुई थी जीएसएम फ़ॉइल्स लिमिटेड कंपनी ब्लिस्टर फ़ॉइल्स और एल्युमीनियम फार्मा फ़ॉइल्स जिसे “स्ट्रिप फ़ॉइल्स” के नाम से जाना जाता है यह कंपनी इन फॉइल्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है जिसका उपयोग कैप्सूल और टैबलेट जैसी फार्मास्युटिकल दवाओं की पैकेजिंग के लिए किया जाता है यानि कि यह कंपनी दवाओं के पैकेजिंग फॉइल्स बनने का काम करती है ।
ये फ़ॉइल्स सीधे दवाओं के संपर्क में रहती है जिस कारण इनके निर्माण में बहुत सावधानी बरतनी की आवश्यकता होती है ।
यह कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट ठाणे, वसई, महाराष्ट्र में सफायर बिल्डिंग में स्थापित है, जो की 7,973 वर्ग फुट के क्षेत्रफल में फैला है जीएसएम फ़ॉइल्स कंपनी आईएसओ 9001:2015 प्रमाणित है ।
यह कंपनी में 28 फरवरी 2024 तक स्थायी रूप से 39 कर्मचारी कार्य करते हुए दिखाई देते है ।
फाइनेंशियल डिटेल्स ऑफ़ जीएसएम फ़ॉइल्स लिमिटेड कंपनी
Period Ended | 31 Dec 2023 | 31 Mar 2023 | 31 Mar 2022 | 31 Mar 2021 |
Assets | 2,208.18 | 1,438.18 | 1,050.65 | 720.57 |
Revenue | 2,717.87 | 6,588.69 | 7,185.04 | 3,646.23 |
Profit After Tax | 124.79 | 142.97 | 63.65 | 33.93 |
Net Worth | 126.99 | 835.73 | 659.06 | 657.82 |
Amount in Lakhs |
इस कंपनी के फाइनेंशियल की बात करें तो हमे 31 मार्च 2021 तक जो कि कोविड का समय था, यह कंपनी की आय 36 करोड़ के लगभग होते हुए दिखाई दिया था जिसमें की इस कंपनी को प्रॉफिट लगभग 33 लाख हुआ था । कंपनी की खुद की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट होने के बाद भी हमे 1% से भी कम कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन इस साल देखने को मिला था ।
31 मार्च 2022 में इस कंपनी की आय लगभग 71 करोड़ का हुआ था जिसमें की इस कंपनी का प्रॉफिट 63 लाख के लगभग का हुआ था जो की पिछले साल के तुलना में, हमे इस कंपनी का आय डबल होते हुआ नजर आया है और हमे profitability में भी इस साल ग्रोथ होते हुए नजर आई है ।
31 मार्च 2023 में इस कंपनी का आय 65 करोड़ के लगभग होता हुआ दिखाई दिया था और इस साल कंपनी का प्रॉफिट 1 करोड़ 42 लाख के लगभग का हुआ था और इस साल हमे कंपनी के रेवेन्यू में कमी लेकिन कंपनी का प्रॉफिट हमे डबल से भी अधिक होता हुआ नजर आया है ।
हम हाल ही के 9 महीनो की बात करे तो हमे इस कंपनी का रिवेन्यू 27 करोड़ के लगभग का होता हुआ दिखाई दे रहा है जिसमे की इसका प्रॉफिट लगभग 1 करोड़ 24 लाख का हुआ है जो कि यह संकेत दे रहा है कि पूरे साल इस कंपनी का रेवेन्यू लगभग 35 से 40 करोड़ के लगभग का हो सकता है।
इस कंपनी के फाइनेंशियल को देखने पर यह पता चलता है इस साल हमे कंपनी का रेवेन्यू घटते हुए नजर आ रहा है ।
जीएसएम फ़ॉइल्स लिमिटेड आईपीओ की डिटेल्स
IPO Date | May 24, 2024 to May 28,2024 |
Listing Date | [.] |
Face Value | 10 per share |
Price | 32 per share |
Lot Size | 4000 Shares |
Total Issue Size | 3,440,000 shares (aggregating up to 11.01 Cr) |
Fresh Issue | 3,440,000 shares (aggregating up to 11.01 Cr) |
Issue Type | Fixed Price Issue IPO |
Listing At | NSE SME |
जीएसएम फ़ॉइल्स लिमिटेड कंपनी का आईपीओ 24 मई से 28 मई के मध्य आता हुआ देखने को मिलेगा जिसमें हमें कंपनी अपना पर शेयर 32 रुपए में देती हुई नजर आ रही है ।
इस आईपीओ के एक लाॅट में हमें 4000 shares देखने को मिलते है यानि कि एक लाॅट को अप्लाई करने के लिए आपके लगभग 1,28,000 रूपये लगने वाले है ।
हम इस कंपनी के टोटल ipo size की बात करें तो यह हमें लगभग 11 करोड़ 1 लाख के आसपास देखने को मिलता है और इस कंपनी का रिटेल कोटा की बात करे तो हमे यह 5.5 करोड़ के लगभग का देखने को मिलता है ।
यह कंपनी हमे एनएसई के एसएमई प्लेटफार्म पर लिस्टेड होते हुए नजर आएगी ।
जीएसएम फ़ॉइल्स लिमिटेड आईपीओ का टाइम टेबल
Event | Tentative Date |
IPO Open Date | Friday, May 24, 2024 |
IPO Close Date | Tuesday, May 28,2024 |
Basis of Allotment | Wednesday, May 29, |
Initiation of Refunds | Thursday, May 30,2024 |
Credit of Shares to Demat | Thursday, May 30,2024 |
Listing Date | Friday, May 31,2024 |
यदि आप इस कंपनी में आईपीओ के लिए अप्लाई करते हैं तो 29 मई 2024 को आपको पता चल जाएगा कि आपको आईपीओ मिला है या नहीं और यदि आपको आईपीओ नहीं मिला होगा तो 30 मई को आपको रिफंड मिल जाएगा ।
यदि आपको आईपीओ मिला होगा तो आपके डिमैट अकाउंट में shares, 30 मई को आ जाएगा और यह आईपीओ आपको एनएसई के एसएमई प्लेटफार्म पर 31 मई शुक्रवार को लिस्टेड होता हुआ दिखाई देगा ।
जीएसएम फ़ॉइल्स लिमिटेड कंपनी आईपीओ रिव्यू इन हिन्दी
जीएसएम फ़ॉइल्स लिमिटेड कंपनी की फाइनेंशियल रिपोर्ट संतोषजनक नहीं है क्योंकि कंपनी का रेवेन्यू लगातार घटता हुआ नजर आ रहा है वैल्यूएशन के पैरामीटर की बात करें तो यह कंपनी का आईपीओ लगभग 40 करोड़ के मार्केट कैप में आता हुआ नजर आ रहा है ।
यह कंपनी की पिछले एक डेढ़ साल में हमे ग्रोथ कम होते हुए नजर आई है जो कि नेगेटिव पॉइंट है और यह कंपनी के पिछले एक या देढ साल की बात करें तो हमे कंपनी के नंबर थोड़े मैनिपुलेट नजर आ रहे हैं ।
इस कंपनी के आईपीओ में हमे लिस्टिंग गेन मिलने के चांसेस कम नजर आ रहे हैं अतः हमारी यही सलाह है कि इस कंपनी के आईपीओ को आप अवॉइड कर सकते हैं क्योंकि 4 जून को इलेक्शन के रिजल्ट भी आएंगे जिससे मार्केट के वोलोटाइल होने के अधिक चांसेज है ।
यदि आपको आईपीओ की डेट के समय सब्सक्रिप्शन व जीएमपी बहुत ज्यादा देखने को मिले तभी आपको इसमें अप्लाई करने के बारे में सोचना चाहिए ।
आपको कंपनी के आईपीओ में अप्लाई करने के लिए डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होगी जिसके लिये आप ट्रस्टेड एंड सिक्योर प्लेटफार्म upstox का use कर सकते है ।
कंक्लूजन
आशा करते हैं कि आपको जीएसएम फ़ॉइल्स लिमिटेड कंपनी से संबंधित सभी जानकारियां जैसे यह कंपनी क्या करती है ?, कंपनी की फाइनेंशियल डिटेल क्या है ? और इस कंपनी के आईपीओ में अप्लाई करें या नहीं ? और इस कंपनी का आईपीओ कब आएगा ? आदि सभी जानकारियां प्राप्त हो गई होगी ।
नोट– ऊपर प्राप्त करायी गयी सभी जानकारियां केवल एजुकेशन के परपस से दी गई है । आईपीओ या कहीं भी अपना पैसा अपने जोखिम पर लगाये यदि आपको कहीं भी हानि होती है तो उसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी ।
यह भी पढ़िए-
1) विलास ट्रांसकोर लिमिटेड कंपनी आईपीओ रिव्यू इन हिन्दी
2) एचओएसी फूड्स इंडिया लिमिटेड कंपनी आईपीओ रिव्यू इन हिन्दी
1 thought on “जीएसएम फ़ॉइल्स लिमिटेड कंपनी आईपीओ रिव्यू इन हिन्दी”