इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स आईपीओ रिव्यू इन हिन्दी : 300 पर चल रहा है जीएमपी, हो सकता है बंपर प्रॉफिट

दोस्तों ! वर्तमान समय में बहुत सी कंपनीज के आईपीओ आते हुए दिखाई दे रहे है उन्ही में से एक हमे इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स का आईपीओ आते हुए दिखाई दे रहा है ।

दोस्तों ! आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स आईपीओ रिव्यू इन हिन्दी, इंटरआर्क बिल्डिंग आईपीओ में अप्लाई करें या नहीं ? और यह कंपनी क्या करती है ? और इस कंपनी का फंडामेंटल स्ट्रांग है कि नहीं ? और इस कंपनी के आईपीओ में हमें लिस्टिंग गेन देखने को मिलेगा कि नहीं ? और इस कंपनी का आईपीओ कब आएगा ? और यह कब लिस्टेड होगा ? और इस कंपनी के भविष्य में ग्रो होने की संभावना कितनी है ? आदि सभी जानकारियों को हम इस आर्टिकल के माध्यम से डिटेल में समझने का प्रयास करेंगे ।

 

इंटरआर्क बिल्डिंग लिमिटेड कंपनी क्या करती है ?

 

इंटरआर्क बिल्डिंग कंपनी की स्थापना 1983 हुई थी यानि कि इस कंपनी को लगभग 40 साल हो चुके हैं यह कंपनी भारत में स्टील कंस्ट्रक्शन सॉल्यूशंस प्रोवाइड करते हुए नजर आती है और यह कंपनी pre engineered steel building की स्थापना और मैन्युफैक्चर के लिए डिज़ाइन, इंजीनियरिंग और ऑन-साइट प्रोजेक्ट प्रबंधन के लिए फैसेलिटीज प्रोवाइड कराती है ।

यह कंपनी प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्ट्स और प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग मटेरियल्स प्रोवाइड कराती है, जिसमें मेटल सीलिंग, नालीदार छत, PEB स्टील स्ट्रक्चर और लाइट गेज फ़्रेमिंग सिस्टम शामिल हैं ।

यह कंपनी के ग्राहकों में ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, बर्जर पेंट्स इंडिया लिमिटेड, ब्लू स्टार क्लाइमेटेक लिमिटेड, टिमकेन इंडिया लिमिटेड और एडवर्ब टेक्नोलॉजीज लिमिटेड शामिल हैं इस कंपनी के पास चार manufacture unit हैं ।

यह कंपनी के सेल्स और मार्केटिंग कर्मचारी चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा, लखनऊ, उत्तर प्रदेश, कोयंबटूर, तमिलनाडु, भुवनेश्वर, ओडिशा, और रायपुर, छत्तीसगढ़ में हैं ।

यह कंपनी की मैन्युफैक्चर फैसिलिटी क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम आईएसओ 9001:2015 से सर्टिफाइड हैं ।

30 सितंबर, 2023 तक कंपनी के पास 111 योग्य स्ट्रक्चर डिज़ाइन इंजीनियर और डिटेलर हैं इन टीम के मेंमबर के पास कंपनी के साथ लगभग 8 सालो का कार्यकारी अनुभव है ।

 

इंटरआर्क बिल्डिंग आईपीओ ऑब्जेक्टिव

 

यह कंपनी के आईपीओ का निम्नलिखित ऑब्जेक्टिव है ।

1) नई पीईबी manufacturing unit की स्थापना के लिए ।

 

2) तमिलनाडु मैन्युफैक्चर फैसीलिटी और पंतनगर मैन्युफैक्चर फैसीलिटी के उन्नयन के लिए पूंजीगत व्यय ।

 

3) सामान्य कॉर्पोरेट एक्सपेंसेस ।

 

 

फाइनेंशियल डिटेल्स ऑफ़ इंटरआर्क बिल्डिंग लिमिटेड कंपनी

 

Period Ended

31 Mar 2024

31 Mar 2023

31 Mar 2022

Assets

755.01

675.03

543.75

Revenue

1,306.32

1,136.39

840.86

Profit After Tax

86.26

81.46

17.13

Net Worth

262.65

343.8

262.65

Total Borrowing

3.36

11.38

3.36

Amount in ₹ Crore


इंटरआर्क बिल्डिंग लिमिटेड आईपीओ के फाइनेंशियल की बात करें तो 31 मार्च 2022 में इस कंपनी का रिवेन्यू लगभग 840 करोड़ का हुआ था जिसमें इस कंपनी का प्रॉफिट 17 करोड़ के लगभग हुआ था ।

31 मार्च 2023 की बात करे तो हमे कंपनी का रिवेन्यू 1136 करोड़ के लगभग का होता हुआ दिखाई दे रहा है इस पिछले साल की तुलना में रेवेन्यू का नंबर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है जिसमें की इसका प्रॉफिट लगभग 81 करोड़ का हुआ था ।

और हम 31 मार्च 2024 की बात करें तो इस कंपनी का रिवेन्यू 1306 करोड़ के लगभग होता हुआ दिखाई दिया था और इस साल कंपनी का प्रॉफिट 86 करोड़ के लगभग का हुआ था ।

इस कंपनी के फाइनेंशियल को देखने पर यह पता चलता है कि कंपनी के रेवेन्यू नंबर अच्छे हैं और रिवेन्यू भी लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है ।

 

इंटरआर्क बिल्डिंग लिमिटेड आईपीओ की डिटेल्स

 

IPO Date

August 19, 2024 to August 21, 2024

Listing Date

[.]

Face Value

₹10 per share

Price Band

 ₹850 to ₹900 per share

Lot Size

16 Shares

Total Issue Size

6,669,852 shares

(aggregating up to ₹600.29 Cr)

Fresh Issue

2,222,222 shares

(aggregating up to ₹200.00 Cr)

Offer for Sale

4,447,630 shares of ₹10

(aggregating up to ₹400.29 Cr)

Employee Discount

Rs 85 per share

Issue Type

Book Built Issue IPO

Listing At

BSE, NSE

Share holding pre issue

14,415,892

Share holding post issue

16,638,114

इंटरआर्क बिल्डिंग लिमिटेड कंपनी का आईपीओ 19 अगस्त से 21 अगस्त के मध्य आता हुआ देखने को मिलेगा जिसमें हमें कंपनी अपना पर शेयर 900 रुपए के कटऑफ में देती हुई नजर आ रही है ।

इस आईपीओ के एक लाॅट में हमें 16 shares देखने को मिलते है यानि कि एक लाॅट को अप्लाई करने के लिए आपके लगभग 14,400 रूपये लगने वाले है ।

हम इस कंपनी के टोटल ipo size की बात करें तो यह हमें लगभग 600 करोड़ 29 लाख का देखने को मिलता है और कंपनी के पास लगभग 200 करोड़ जाता हूआ नजर आएगा और बचे 400 करोड़ कंपनी के प्रमोटर्स और इन्वेस्टर के पास जाते हुए नजर आएंगे इस कंपनी का रिटेल कोटा की बात करे तो हमे यह 210 करोड़ के लगभग का देखने को मिलता है ।

यह कंपनी हमे बीएसई के एनएसई प्लेटफार्म पर लिस्टेड होते हुए नजर आएगी ।

 

इंटरआर्क बिल्डिंग लिमिटेड आईपीओ का टाइम टेबल

 

IPO Open Date

Monday, August 19, 2024

IPO Close Date

Wednesday, August 21, 2024

Basis of Allotment

Thursday, August 22, 2024

Initiation of Refunds

Friday, August 23, 2024

Credit of Shares to Demat

Friday, August 23, 2024

Listing Date

Monday, August 26, 2024

Cut-off time for UPI mandate confirmation

5 PM on August 21, 2024

यदि आप इस आईपीओ के लिए अप्लाई करते हैं तो 22 अगस्त 2024 को आपको पता चल जाएगा कि आपको आईपीओ मिला है या नहीं ? और यदि आपको आईपीओ नहीं मिला होगा तो 23 अगस्त को आपको रिफंड मिल जाएगा ।

यदि आपको आईपीओ मिला होगा तो आपके डिमैट अकाउंट में shares, 23 अगस्त को आ जाएगा और यह आईपीओ आपको बीएसई के एनएसई प्लेटफार्म पर 26 अगस्त सोमवार को लिस्टेड होता हुआ दिखाई देगा ।

 

इंटरआर्क बिल्डिंग लिमिटेड कंपनी आईपीओ रिव्यू इन हिन्दी

 

इंटरआर्क बिल्डिंग लिमिटेड कंपनी की फाइनेंशियल रिपोर्ट संतोषजनक है और वैल्यूएशन के पैरामीटर पर हम बात करें तो यह कंपनी का आईपीओ लगभग 1500 करोड़ के मार्केट कैप पर आते हुआ नजर आ रही है ।

अगर इस साल की कंपनी के अर्निंग हिसाब से बात करे तो कंपनी का वैल्यूएशन लगभग 18 या 19 टाइम्स के पीई रेश्यो पर आता हुआ नजर आ रहा है जिस तरीके से कंपनी growth कर रही है और इस कंपनी की वैल्यू भी ठीक-ठाक लग रही है और ऑल ओवर इशू वेल मैनेज्ड नजर आ रहा है ।

अगर मार्केट की सिचुएशन अच्छी रहे तो यह कंपनी अगर 10 या 20% के प्रीमियम पर खुलते हुए नजर आ सकती है अतः हमारी यही सलाह है कि लिस्टिंग गेन के लिए आप इस कंपनी के आईपीओ में अप्लाई कर सकते है और साथ-साथ लॉन्ग टर्म गेन के लिए भी होल्ड कर सकते है ।

 

यदि आपको आईपीओ की डेट के समय सब्सक्रिप्शन व जीएमपी बहुत ज्यादा देखने को मिले तभी आपको इसमें अप्लाई करने के बारे में सोचना चाहिए ।

 

आपको कंपनी के आईपीओ में अप्लाई करने के लिए डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होगी जिसके लिये आप ट्रस्टेड एंड सिक्योर प्लेटफार्म upstox का use कर सकते है ।

 

कंक्लूजन

 

आशा करते हैं कि आपको इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड कंपनी आईपीओ से संबंधित सभी जानकारियां जैसे यह कंपनी क्या करती है ?, कंपनी की फाइनेंशियल डिटेल क्या है ? और इस कंपनी के आईपीओ में अप्लाई करें या नहीं ? और इस कंपनी का आईपीओ कब आएगा ? आदि सभी जानकारियां प्राप्त हो गई होगी ।

 

नोट– ऊपर प्राप्त करायी गयी सभी जानकारियां केवल एजुकेशन के परपस से दी गई है । आईपीओ या कहीं भी अपना पैसा अपने जोखिम पर लगाये यदि आपको कहीं भी हानि होती है तो उसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी ।

 

 

यह भी पढ़िए –

 

 

1) ब्रोच लाइफकेयर हॉस्पिटल लिमिटेड कंपनी आईपीओ रिव्यू इन हिन्दी

 

 

2) सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी आईपीओ रिव्यू इन हिन्दी

 

 

Leave a Comment