सैट्रिक्स इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी लिमिटेड कंपनी आईपीओ रिव्यू इन हिन्दी

हेलो दोस्तों ! वर्तमान समय में बहुत सी कंपनीज के आईपीओ आते हुए दिखाई दे रहे है उन्ही में से हमे सैट्रिक्स इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी लिमिटेड कंपनी का आईपीओ आते हुए दिखाई दे रहा है।

दोस्तों ! आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से सैट्रिक्स इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी लिमिटेड कंपनी आईपीओ रिव्यू इन हिन्दी ?, सैट्रिक्स इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी लिमिटेड आईपीओ में अप्लाई करें या नहीं ? और यह कंपनी क्या करती है ? और इस कंपनी का फंडामेंटल स्ट्रांग है कि नहीं ? और इस कंपनी के आईपीओ में हमें लिस्टिंग गेन देखने को मिलेगी कि नहीं ? और इस कंपनी का आईपीओ कब आएगा ? और यह कब लिस्टेड होगी ? और इस कंपनी के भविष्य में ग्रो होने की संभावना कितनी है ? आदि सभी जानकारियों को हम इस आर्टिकल के माध्यम से डिटेल से समझने का प्रयास करेंगे ।

 

सैट्रिक्स इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी लिमिटेड कंपनी क्या करती है ?

 

सैट्रिक्स इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी लिमिटेड कंपनी की स्थापना 2013 में हुई थी यानी कि इस कंपनी को 10 या 11 साल हो गए हैं और यह कंपनी अपने ग्राहकों के साइबर सुरक्षा के सोल्यूशन प्रोवाइड कराती है। 

यह कंपनी क्लाइंट के जरूरतो के आधार पर क्लाउड और ऑन – प्रीमिस में डेटा सिक्योरिटी सॉल्यूशंस को डिजाइन और निर्माण करती है। 

यह कंपनी में अक्टूबर 2023 तक, स्थायी रूप से 145 कर्मचारी थे ।

 

सैट्रिक्स इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी कंपनी आईपीओ ऑब्जेक्टिव

 

1. पूंजीगत व्यय:

  •  अहमदाबाद में एक नए ऑफिस के लिए फर्नीचर, फिक्स्चर और एयर कंडीशनिंग की खरीद के खर्चों को पूरा करने के लिए ।

 

  • आईटी उपकरण, कंप्यूटर हार्डवेयर, सर्वर, सैन स्टोरेज, सीसीटीवी कैमरे, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग उपकरण, नेटवर्किंग (LAN) और अन्य उपकरण की खरीद और स्थापना के लिए ।

 

2. व्यवसाय विस्तार लागत:

 

  • नए प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी का डेवलपमेंट

 

  • अन्य बिजनेस एक्सपेंशन कॉस्ट

 

3. एडिशनल वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट ।

 

4. सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य ।

 

 

फाइनेंशियल डिटेल्स ऑफ़ सैट्रिक्स इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी लिमिटेड कंपनी

 

Period Ended

31 Dec 2023

31 Mar 2023

31 Mar 2022

31 Mar 2021

Assets

2,462.28

2,567.06

1,449.07

950.32

Revenue

3,061.61

3,775.65

2,348.69

2,120.23

Profit After Tax

250.71

400.12

214.13

193.83

Net Worth

1,446.96

1,194.02

776.51

557.12

Reserves and Surplus

946.96

1,193.02

775.51

556.12

Total Borrowing

384.77

194.55

235.88

44.54

Amount in Lakhs

इस कंपनी के फाइनेंशियल की बात करें तो हमे 31 मार्च 2021 तक यह कंपनी की आय 21 करोड़ 20 लाख के लगभग होते हुए दिखाई दी थी जिसमें की इस कंपनी का प्रॉफिट लगभग 1 करोड़ 93 लाख हुआ था ।

और 31 मार्च 2022 में इस कंपनी का आय लगभग 23 करोड़ 48 लाख का हुआ था जिसमें इस कंपनी का प्रॉफिट 2 करोड़ 14 लाख के लगभग हुआ था। 

और 31 मार्च 2023 में इस कंपनी का आय 37 करोड़ 75 लाख के लगभग होता हुआ दिखाई दिया था और इस साल कंपनी का प्रॉफिट 4 करोड़ के लगभग हुआ था जो की पिछले साल की तुलना में आय और प्रॉफिट में अच्छी ग्रोथ को बताता है ।

हम हाल ही के 9 महीनो (31 दिसंबर 2023) की बात करे तो हमे इस कंपनी का रिवेन्यू 30 करोड़ 61 लाख के लगभग का होता हुआ दिखाई दे रहा है जिसमें की इसका प्रॉफिट लगभग 2 करोड़ 50 लाख का हुआ है

जो कि यह संकेत कर रहा है पूरे साल का इस कंपनी का रेवेन्यू लगभग 40 से 41 करोड़ के लगभग हो सकता है और इस कंपनी का प्रॉफिट 3 या 3.5 करोड़ का लगभग हो सकता है

इस कंपनी के फाइनेंशियल को देखने पर यह पता चलता है कि कंपनी का रेवेन्यू बढ़ते हुए नजर आ रहा है और पिछले साल की तुलना में हमे प्रॉफिटेबिलिटी कम होती हुई नजर आ रही है।

 

सैट्रिक्स इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी लिमिटेड आईपीओ की डिटेल्स

 

IPO Date

June 5,2024 to June 7, 2024

Listing Date

[.]

Face Value

₹10 per share

Price

₹121 per share

Lot Size

1000 Shares

Total Issue Size

(aggregating up to ₹21.78 Cr)

Fresh Issue

(aggregating up to ₹21.78 Cr)

Issue Type

Fixed Price Issue IPO

Listing At

BSE SME

Share holding pre issue

5,000,000

Share holding post issue

6,800,000

Market Maker portion

92,000 shares

sunflower Broking

सैट्रिक्स इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी लिमिटेड कंपनी का आईपीओ 5 जून से 7 जून के मध्य आता हुआ देखने को मिलेगा । जिसमें हमें कंपनी अपना पर शेयर 121 रुपए में देती हुई नजर आ रही है ।

इस आईपीओ के एक लाॅट में हमें 1000 shares देखने को मिलते है यानि कि एक लाॅट को अप्लाई करने के लिए आपके लगभग 1,21,000 रूपये लगने वाले है

हम इस कंपनी के टोटल ipo size की बात करें तो यह हमें लगभग 21 करोड़ 78 लाख के आस पास देखने को मिलता है । इस कंपनी का रिटेल कोटा 10 या 10.5 करोड़ के लगभग का देखने को मिलता है ।

यह कंपनी हमे बीएसई के एसएमई प्लेटफार्म पर लिस्टेड होते हुए नजर आएगी ।

 

सैट्रिक्स इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी लिमिटेड आईपीओ का टाइम टेबल

 

IPO Open Date

Friday, June 5,2024

IPO Close Date

Friday, June 7,2024

Basis of Allotment

Monday, June 10,2024

Initiation of Refunds

Tuesday, June 11,2024

Credit of Shares to Demat

Tuesday, June 11,2024

Listing Date

Wednesday, June 12,2024

Cut-off time for UPI mandate confirmation

5 PM on June 7,2024

यदि आप इस कंपनी में आईपीओ के लिए अप्लाई करते हैं तो 10 जून 2024 को आपको पता चल जाएगा कि आपको आईपीओ मिला है या नहीं और यदि आपको आईपीओ नहीं मिला होगा तो 11 जून को आपको रिफंड मिल जाएगा ।

यदि आपको आईपीओ मिला होगा तो आपके डिमैट अकाउंट में shares, 11 मई को आ जाएगा और यह आईपीओ आपको बीएसई के एसएमई प्लेटफार्म पर 12 जून बुधवार को लिस्टेड होता हुआ दिखाई देगा ।

 

सैट्रिक्स इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी लिमिटेड कंपनी आईपीओ रिव्यू इन हिन्दी

 

सैट्रिक्स इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी लिमिटेड कंपनी की फाइनेंशियल रिपोर्ट ठीक- ठाक है वैल्यूएशन के पैरामीटर के हम बात करें तो यह कंपनी का आईपीओ ऑलमोस्ट 82 करोड़ के मार्केट कैप में आता हुआ नजर आ रहा है और अगर इस साल कंपनी का प्रॉफिट 3 या 3.5 करोड़ लगभग का होता है तो इस हिसाब से कंपनी का आईपीओ लगभग 22 से 23 के पीई रेश्यो पर आता नजर आ रहा है ।

इस कंपनी का आईपीओ बहुत कॉस्टली भी नहीं है और ये वेल मैनेज्ड नजर आ रहा है ।

जिससे लिस्टिंग गेन मिलने के चांसेस है अतः हमारी यही सलाह है आपको 10 से 15 % के लिस्टिंग गेन के लिए इस कंपनी के आईपीओ में अप्लाई कर सकते हैं ।

अगर आप लॉन्ग टर्म गेन चाहते हैं तो इस कंपनी के आईपीओ को अवॉयड कर सकते हैं क्योंकि कंपनी के फाइनेंशियल डिटेल्स को देखने के बाद यह कंपनी का आईपीओ बहुत नॉर्मल सा नजर आ रहा है जिससे इसकी हाई डिमांड नहीं दिखती है ।

 

यदि आपको आईपीओ की डेट के समय सब्सक्रिप्शन व जीएमपी बहुत ज्यादा देखने को मिले तभी आपको इसमें अप्लाई करने के बारे में सोचना चाहिए ।

 

आपको कंपनी के आईपीओ में अप्लाई करने के लिए डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होगी जिसके लिये आप ट्रस्टेड एंड सिक्योर प्लेटफार्म upstox का use कर सकते है ।

 

कंक्लूजन

 

आशा करते हैं कि आपको सैट्रिक्स इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी लिमिटेड कंपनी से संबंधित सभी जानकारियां जैसे यह कंपनी क्या करती है ?, कंपनी की फाइनेंशियल डिटेल क्या है ? और इस कंपनी के आईपीओ में अप्लाई करें या नहीं ? और इस कंपनी का आईपीओ कब आएगा ? आदि सभी जानकारियां प्राप्त हो गई होगी ।

 

नोटऊपर प्राप्त करायी गयी सभी जानकारियां केवल एजुकेशन के परपस से दी गई है आईपीओ या कहीं भी अपना पैसा अपने जोखिम पर लगाये यदि आपको कहीं भी हानि होती है तो उसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी ।

 

यह भी पढ़िए-

 

1) टीबीआई कॉर्न लिमिटेड कंपनी आईपीओ रिव्यू इन हिन्दी

 

2) ऐमट्रॉन इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कंपनी आईपीओ रिव्यू इन हिन्दी

 

 

1 thought on “सैट्रिक्स इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी लिमिटेड कंपनी आईपीओ रिव्यू इन हिन्दी”

Leave a Comment