हैलो दोस्तों ! वर्तमान समय में बहुत सी कंपनीज के आईपीओ आते हुए दिखाई दे रहे है उन्हें में से एक कंपनी शिवम केमिकल लिमिटेड का आईपीओ है।
दोस्तों ! आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानने का प्रयास करेंगे कि हम शिवम केमिकल लिमिटेड आईपीओ में अप्लाई करें या नहीं ? और यह कंपनी क्या करती है ? और इस कंपनी का फंडामेंटल स्ट्रांग है कि नहीं ? और इस कंपनी के आईपीओ में हमें लिस्टिंग देखने को मिलेगा कि नहीं ? और इस कंपनी का आईपीओ कब आएगा ? और यह कब लिस्टेड होगी ? और इस कंपनी के भविष्य में ग्रो होने की संभावना कितनी है ? आदि सभी जानकारियों को हम इस आर्टिकल के माध्यम से डिटेल से समझने का प्रयास करेंगे।
शिवम केमिकल लिमिटेड कंपनी क्या करती है ?
शिवम केमिकल लिमिटेड कंपनी जानवरो के चारे में केमिकल के रूप में मिनरल डालने का काम करती है यह कंपनी की स्थापना 2010 में हुई थी और इसके साथ साथ यह कंपनी हाइड्रेटेड लाइम (कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड) का भी उत्पादन करती है और पोल्ट्री फीड सप्लीमेंट (एमबीएम), डाइ-कैल्शियम फॉस्फेट (फीड ग्रेड), मैग्नीशियम ऑक्साइड, लाइमस्टोन पाउडर आदि प्रोडक्ट्स की ट्रेडिंग करती है ।
यह कंपनी इन प्रोडक्ट्स को बनाती नही है ये सिर्फ इन्हे ट्रेड करने का कार्य करती है और यह कंपनी 2,50,000 मीट्रिक टन से अधिक प्रोडक्ट्स के ट्रेडिंग की ट्रेडिंग अब तक कर चुकी है और इस कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की बात करे तो यह हमे दहेज, गुजरात में देखने को मिलता है।
फाइनेंशियल डिटेल्स ऑफ़ शिवम केमिकल लिमिटेड कंपनी
इस कंपनी के फाइनेंशियल की बात करें तो हमे 31 मार्च 2023 तक यह कंपनी का आय 156 करोड़ का होता हुआ दिखाई दिया था जिसमें की इसका प्रॉफिट लगभग 3 करोड़ 57 लाख हुआ था और हम हालही के 9 महीनो की बात करे तो हमे इस कंपनी का रिवेन्यू 107 करोड़ का होता हुआ दिखाई दे रहा है जिसमें की इसका प्रॉफिट लगभग 70 लाख का हुआ है जिससे हमें यह पता चलता है कि पिछले साल के तुलना में यह कंपनी की आय और प्रॉफिट में गिरावट आई है ।
कंपनी के डाटा को समझने के बाद हमें यह देखने को मिल रहा है कि इस कंपनी के आय और प्रॉफिट में इस साल कमी देखने में मिली है और पिछले साल की तुलना में कंपनी में ग्रोथ भी नहीं दिख रही है और यह कम्पनी ने 9 मंथ्स में मात्र 70 लाख का प्रॉफिट किया है जो कि पहले की तुलना में 10% कम है।
शिवम केमिकल लिमिटेड आईपीओ की डिटेल्स
शिवम केमिकल लिमिटेड कंपनी का आईपीओ 23 अप्रैल से 25 अप्रैल के मध्य आता हुआ देखने को मिलेगा। जिसमें हमें कंपनी अपना पर शेयर 44 रुपए में देती हुई नजर आ रही है और इस आईपीओ के एक लाॅट में हमें 3000 shares देखने को मिलते है यानि कि एक लाॅट को अप्लाई करने के लिए आपके लगभग 1,32,000 रूपये लगने वाले है और हम इस कंपनी के टोटल ipo size की बात करें तो यह हमें लगभग 20 करोड़ 18 लाख के आसपास देखने को मिलता है ।
यह कंपनी बीएसई के एसएमई प्लेटफार्म पर लिस्टेड होते हुए नजर आएगी।
शिवम केमिकल्स आईपीओ का टाइम टेबल
यदि आप इस कंपनी में आईपीओ के लिए अप्लाई करते हैं तो 26 अप्रैल 2024 को आपको पता चल जाएगा कि आपको आईपीओ मिला है या नहीं और यदि आपको आईपीओ नहीं मिला होगा तो 29 अप्रैल को आपको रिफंड मिल जाएगा यदि आपको आईपीओ मिला होगा तो आपके डिमैट अकाउंट में shares 29 अप्रैल को आ जाएगा और यह आईपीओ आपको बीएसई के एसएमई प्लेटफार्म पर 30 अप्रैल बुधवार को लिस्टेड होता हुआ दिखाई देगा।
शिवम केमिकल लिमिटेड आईपीओ में अप्लाई करें या नहीं?
शिवम केमिकल लिमिटेड कंपनी की फाइनेंशियल रिपोर्ट को देखने पर हमें संतुष्टि नहीं मिल रही है यह कंपनी केमिकल सेक्टर से है जो बिल्कुल भी फैंसी सेक्टर नहीं है और इस कंपनी का रिवेन्यू हमें फाइनेंशियल डीटेल्स की रिपोर्ट के अनुसार घटता हुआ नजर आ रहा है और इसके प्रॉफिट में भी बढ़ोतरी नहीं हो रही है और हमें इस कंपनी के भविष्य में ग्रोथ होने की संभावना कम दिख रही है इसलिए हमारी यही सलाह है कि आप इस कंपनी के आईपीओ में अप्लाई करने से अवॉयड कर सकते हैं ।
यदि आपको आईपीओ की डेट के समय सब्सक्रिप्शन व जीएमपी बहुत ज्यादा देखने को मिले तभी आपको इसमें अप्लाई करने के बारे में सोचना चाहिए ।
आपको कंपनी के आईपीओ में अप्लाई करने के लिए डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होगी जिसके लिये आप ट्रस्टेड एंड सिक्योर प्लेटफार्म upstox का use कर सकते है ।
कंक्लूजन
आशा करते हैं कि आपको शिवम केमिकल लिमिटेड कंपनी से संबंधित सभी जानकारियां जैसे यह कंपनी क्या करती है ?, कंपनी की फाइनेंशियल डिटेल क्या है ? और इस कंपनी के आईपीओ में अप्लाई करें या नहीं ? और इस कंपनी का आईपीओ कब आएगा ? आदि सभी जानकारियां प्राप्त हो गई होगी ।
नोट- ऊपर प्राप्त करायी गयी सभी जानकारियां केवल एजुकेशन के परपस से दी गई है । आईपीओ या कहीं भी अपना पैसा अपने जोखिम पर लगाये यदि आपको कहीं भी हानि होती है तो उसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी ।
1 thought on “शिवम केमिकल लिमिटेड आईपीओ में अप्लाई करें या नहीं?”