हैलो दोस्तों ! वर्तमान समय में बहुत सी कंपनीज के आईपीओ आते हुए दिखाई दे रहे है उन्हीं में से एक हमे स्लोन इंफोसिस्टम्स लिमिटेड कंपनी का आईपीओ आते हुए दिखाई दे रहा है ।
दोस्तों ! आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से स्लोन इंफोसिस्टम्स लिमिटेड कंपनी आईपीओ रिव्यू इन हिन्दी ?, स्लोन इंफोसिस्टम्स लिमिटेड आईपीओ में अप्लाई करें या नहीं ? और यह कंपनी क्या करती है ? और इस कंपनी का फंडामेंटल स्ट्रांग है कि नहीं ? और इस कंपनी के आईपीओ में हमें लिस्टिंग गैन देखने को मिलेगा कि नहीं ? और इस कंपनी का आईपीओ कब आएगा ? और यह कब लिस्टेड होगी ? और इस कंपनी के भविष्य में ग्रो होने की संभावना कितनी है ? आदि सभी जानकारियों को हम इस आर्टिकल के माध्यम से डिटेल में समझने का प्रयास करेंगे ।
स्लोन इंफोसिस्टम्स लिमिटेड कंपनी क्या करती है ?
स्लोन इंफोसिस्टम्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना दिसंबर 2022 में हुई है यह एक भारतीय कंपनी है। यह कंपनी आईटी हार्डवेयर इक्विपमेंट (उपकरण) प्रोवाइड कराती है यह कंपनी विभिन्न आईटी उपकरण जैसे लैपटॉप, डेस्कटॉप, सर्वर और वर्कस्टेशन बेचती और किराए पर देती है इसके अलावा यह कंपनी कॉर्पोरेट ग्राहकों को क्लाउड सर्वर को मैनेज करने में सहायता करती है और यह कंपनी आईटी इक्विपमेंट (उपकरण) की सर्विसिंग भी करती है।
यह कंपनी ने अपने बिजनेस को निम्नलिखित खंडों में डिवाइड किया गया है ।
•लैपटॉप, कंप्यूटर और कंप्यूटर उपकरणों की बिक्री
•अन्य आईटी संबंधित प्रोडक्ट की बिक्री
•आईटी सर्विस का सॉल्यूशन ; और
•किराये की सेवा उपलब्ध कराती है।
यह कंपनी में अप्रैल 2024 तक, 8 स्थायी कर्मचारी और 6 कर्मचारी संविदा पर हैं।
फाइनेंशियल डिटेल्स ऑफ़ स्लोन इंफोसिस्टम्स लिमिटेड कंपनी
इस कंपनी के फाइनेंशियल की बात करें तो हमे 31 मार्च 2021 तक यह कंपनी का आय 11 करोड़ 57 लाख के लगभग का होता हुआ दिखाई दिया था । जिसमें की इस कंपनी का प्रॉफिट लगभग 27 लाख हुआ था ।
31 मार्च 2022 में इस कंपनी की आय 26 करोड़ 39 लाख के लगभग हुई थी जिसमें पिछले साल की तुलना में इस कंपनी कि आय डबल होती हुई नजर आयी थी किंतु प्रॉफिट में कोई उतनी खास बढ़ोतरी हमे देखने नहीं को नही मिली थी ।
31 मार्च 2023 में इस कंपनी की आय 30 करोड़ के लगभग हुई था जिसमें कंपनी का प्रॉफिट 74 लाख के लगभग हुआ था और इस साल कंपनी की आय में हमे 10% की बढ़ोतरी देखने को मिली थी और कंपनी का प्रॉफिट हमे इस साल डबल होता हुआ दिखाई दिया था ।
हम हालही के 9 महीनो की बात करे तो हमे इस कंपनी का रिवेन्यू 34 करोड़ के लगभग का होता हुआ दिखाई दे रहा है जिसमें की इसका प्रॉफिट लगभग 2 करोड़ 84 लाख का होता हुआ दिखाई दे रहा है ।
जिससे इस साल हमे 45 या 50 करोड़ के लगभग इस कंपनी का रेवेन्यू होता हुआ नजर आ सकता है ।
कंपनी के डाटा को समझने के बाद हमें यह देखने को मिल रहा है की यह कंपनी के फाइनेंशियल में हमे लगातार ग्रोथ देखने को मिल रही है ।
स्लोन इंफोसिस्टम्स लिमिटेड आईपीओ की डिटेल्स
स्लोन इंफोसिस्टम्स लिमिटेड कंपनी का आईपीओ 3 मई से 7 मई के मध्य आता हुआ देखने को मिलेगा। जिसमें हमें कंपनी अपना पर शेयर 79 रुपए में देती हुई नजर आ रही है और इस आईपीओ के एक लाॅट में हमें 1600 shares देखने को मिलते है यानि कि एक लाॅट को अप्लाई करने के लिए आपके लगभग 1,26,400 रूपये लगने वाले है ।
हम इस कंपनी के टोटल ipo size की बात करें तो यह हमें लगभग 11 करोड़ 6 लाख के आसपास देखने को मिलता है इस कंपनी का रिटेल कोटा हमे लगभग 5.5 करोड़ के आस पास देखने को मिलता है यह कंपनी एनएसई के एसएमई प्लेटफार्म पर लिस्टेड होते हुए नजर आएगी ।
स्लोन इंफोसिस्टम्स लिमिटेड आईपीओ का टाइम टेबल
यदि आप इस कंपनी में आईपीओ के लिए अप्लाई करते हैं तो 8 मई 2024 को आपको पता चल जाएगा कि आपको आईपीओ मिला है या नहीं और यदि आपको आईपीओ नहीं मिला होगा तो 9 मई को आपको रिफंड मिल जाएगा यदि आपको आईपीओ मिला होगा तो आपके डिमैट अकाउंट में shares 9 मई को आ जाएगा । और यह आईपीओ आपको बीएसई के एसएमई प्लेटफार्म पर 10 मई शुक्रवार को लिस्टेड होता हुआ दिखाई देगा।
स्लोन इंफोसिस्टम्स लिमिटेड कंपनी आईपीओ रिव्यू इन हिन्दी
स्लोन इंफोसिस्टम्स लिमिटेड कंपनी की फाइनेंशियल रिपोर्ट हमे ठीक ठाक दिखाई दे रही है और यह कंपनी की net worth हमे लगातार बढ़ती हुई नजर आई है । इस कंपनी का आईपीओ साइज भी छोटा है और इस कंपनी का बिजनेस मॉडल भी अच्छा है।
जिससे इस आईपीओ में लिस्टिंग गैन मिलने के चांसेस है और इस कंपनी का रिवेन्यू हमें फाइनेंशियल डीटेल्स की रिपोर्ट के अनुसार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है इसलिए हमारी यही सलाह है कि आप इस कंपनी के आईपीओ में लिस्टिंग प्रॉफिट के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।
यदि आपको आईपीओ की डेट के समय सब्सक्रिप्शन व जीएमपी बहुत ज्यादा देखने को मिले तभी आपको इसमें अप्लाई करने के बारे में सोचना चाहिए
आपको कंपनी के आईपीओ में अप्लाई करने के लिए डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होगी जिसके लिये आप ट्रस्टेड एंड सिक्योर प्लेटफार्म upstox का use कर सकते है ।
कंक्लूजन
आशा करते हैं कि आपको स्लोन इंफोसिस्टम्स लिमिटेड कंपनी से संबंधित सभी जानकारियां जैसे यह कंपनी क्या करती है ?, कंपनी की फाइनेंशियल डिटेल क्या है ? और इस कंपनी के आईपीओ में अप्लाई करें या नहीं ? और इस कंपनी का आईपीओ कब आएगा ? आदि सभी जानकारियां प्राप्त हो गई होगी ।
नोट-
ऊपर प्राप्त करायी गयी सभी जानकारियां केवल एजुकेशन के परपस से दी गई है । आईपीओ या कहीं भी अपना पैसा अपने जोखिम पर लगाये यदि आपको कहीं भी हानि होती है तो उसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी ।
यह भी पढ़िए-
1) रैक्स एंड रोलर्स कंपनी आईपीओ रिव्यू इन हिन्दी
2) एमके प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी आईपीओ रिव्यू इन हिन्दी
3) शिवम केमिकल लिमिटेड आईपीओ में अप्लाई करें या नहीं?
1 thought on “स्लोन इंफोसिस्टम्स लिमिटेड कंपनी आईपीओ रिव्यू इन हिन्दी”