हेलो दोस्तों ! वर्तमान समय में बहुत सी कंपनीज के आईपीओ आते हुए दिखाई दे रहे है उन्ही में से एक हमे यूनाइटेड कॉटफैब लिमिटेड कंपनी का आईपीओ आते हुए दिखाई दे रहा है ।
दोस्तों ! आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से यूनाइटेड कॉटफैब लिमिटेड कंपनी आईपीओ रिव्यू इन हिन्दी ?, यूनाइटेड कॉटफैब लिमिटेड आईपीओ में अप्लाई करें या नहीं ? और यह कंपनी क्या करती है ? और इस कंपनी का फंडामेंटल स्ट्रांग है कि नहीं ? और इस कंपनी के आईपीओ में हमें लिस्टिंग गेन देखने को मिलेगा कि नहीं ? और इस कंपनी का आईपीओ कब आएगा ? और यह कब लिस्टेड होगा ? और इस कंपनी के भविष्य में ग्रो होने की संभावना कितनी है ? आदि सभी जानकारियों को हम इस आर्टिकल के माध्यम से डिटेल में समझने का प्रयास करेंगे ।
यूनाइटेड कॉटफैब लिमिटेड कंपनी क्या करती है ?
यूनाइटेड कॉटफैब कंपनी की स्थापना 2015 में हुई थी यानी कि यह कंपनी को लगभग 8 से 9 साल हो चुके हैं ये कंपनी टेक्सटाइल फील्ड में है जो धागे बनाने का काम करती है ।
यूनाइटेड कॉटफैब लिमिटेड कपड़े की इंडस्ट्री के लिए के लिए हाई क्वालिटी वाले ओपन-एंड यार्न (खुले सिरे वाले धागे) का निर्माण करती है यह कंपनी के ग्राहकों में कपड़ा मैन्युफैक्चर, गारमेंट एक्सपोर्ट्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स शामिल हैं ।
कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ओपन इंड कॉटन यार्न और कॉटन यार्न शामिल हैं । कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस में हाई स्टैंडर्ड्स मानकों का पालन करती है ।
यह कंपनी की मैन्युफैक्चर और मशीनरी यूनिट तालुका, अहमदाबाद में स्थित है यह कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता लगभग 9125 (MT) प्रति वर्ष है यह कंपनी के 31 मार्च 2024 तक स्थायी रूप से 118 कर्मचारी थे ।
यूनाइटेड कॉटफैब कंपनी आईपीओ ऑब्जेक्टिव
यह कंपनी के आईपीओ का निम्नलिखित ऑब्जेक्टिव है
1) वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट
2) सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य ।
3) मीट पब्लिक इश्यू एक्सपेंसेज
फाइनेंशियल डिटेल्स ऑफ़ यूनाइटेड कॉटफैब लिमिटेड कंपनी
Period Ended | 31 Mar 2024 | 31 Mar 2023 | 31 Mar 2022 | 31 Mar 2021 |
Assets | 8,168.46 | 5,367.71 | 1,559.95 | 107.10 |
Revenue | 11,552.74 | 64.02 | 1.88 | |
Profit After Tax | 866.65 | 13.93 | 1.60 | -0.11 |
Net Worth | 1,356.42 | 993.56 | 681.97 | 0.22 |
Amount in Lakhs |
इस कंपनी के फाइनेंशियल की बात करें तो हमे 2021 और 2022 में कंपनी की कुछ खास आय होती हुई नजर नहीं आई थी ।
31 मार्च 2023 की बात करे तो हमे कंपनी का रिवेन्यू 64 लाख के लगभग का होता हुआ दिखाई दे रहा है जिसमें की इसका प्रॉफिट लगभग 13 लाख का हुआ है जो कि कंपनी का नंबर अनबीलिवेबल लगता है क्योंकि कंपनी का नेट मार्जिन 20% का है और आय कम नजर आ रही है ।
और हम 31 मार्च 2024 की बात करें तो इस कंपनी का आय 115 करोड़ 52 लाख के लगभग होता हुआ दिखाई दिया था और इस साल कंपनी का प्रॉफिट 8 करोड़ 66 लाख के लगभग का हुआ था ।
इसमें हमें पिछले साल की तुलना में प्रॉफिट भी बढ़ता हुआ नजर आया हैं और कंपनी का नेट प्रॉफिट लगभग 6 से 7% का नजर आया है जो की टेक्सटाइल इंडस्ट्री के हिसाब से कंपनी का मार्जिन अच्छा नजर आ रहा है ।
इस कंपनी के फाइनेंशियल को देखने पर यह पता चलता है कंपनी आने वाले समय में अच्छा परफॉर्म कर सकती है ।
यूनाइटेड कॉटफैब लिमिटेड आईपीओ की डिटेल्स
IPO Date | June 13, 2024 to June 19,2024 |
Listing Date | [.] |
Face Value | ₹10 per share |
Price | ₹70 per share |
Lot Size | 2000 Shares |
Total Issue Size | 5,184,000 shares (aggregating up to ₹36.29 Cr) |
Fresh Issue | 5,184,000 shares (aggregating up to ₹36.29 Cr) |
Issue Type | Fixed Price Issue IPO |
Listing At | BSE SME |
यूनाइटेड कॉटफैब लिमिटेड कंपनी का आईपीओ 13 जून से 19 जून के मध्य आता हुआ देखने को मिलेगा । जिसमें हमें कंपनी अपना पर शेयर 70 रुपए में देती हुई नजर आ रही है ।
इस आईपीओ के एक लाॅट में हमें 2000 shares देखने को मिलते है यानि कि एक लाॅट को अप्लाई करने के लिए आपके लगभग 1,40,000 रूपये लगने वाले है ।
हम इस कंपनी के टोटल ipo size की बात करें तो यह हमें लगभग 36 करोड़ का देखने को मिलता है यह पूरा पैसा कंपनी के पास जाता हूआ नजर आएगा और इस कंपनी का रिटेल कोटा की बात करे तो हमे यह 18 करोड़ के लगभग का देखने को मिलता है ।
यह कंपनी हमे बीएसई के एसएमई प्लेटफार्म पर लिस्टेड होते हुए नजर आएगी ।
यूनाइटेड कॉटफैब लिमिटेड आईपीओ का टाइम टेबल
Event | Tentative Date |
IPO Open Date | Thursday, June 13,2024 |
IPO Close Date | Wednesday, June 19, 2024 |
Basis of Allotment | Thursday, June 20,2024 |
Initiation of Refunds | Friday, June 21,2024 |
Credit of Shares to Demat | Friday, June 21,2024 |
Listing Date | Monday, June 24, 2024 |
यदि आप इस कंपनी में आईपीओ के लिए अप्लाई करते हैं तो 20 जून 2024 को आपको पता चल जाएगा कि आपको आईपीओ मिला है या नहीं और यदि आपको आईपीओ नहीं मिला होगा तो 21 जून को आपको रिफंड मिल जाएगा ।
यदि आपको आईपीओ मिला होगा तो आपके डिमैट अकाउंट में shares, 21 जून को आ जाएगा और यह आईपीओ आपको बीएसई के एसएमई प्लेटफार्म पर 24 जून सोमवार को लिस्टेड होता हुआ दिखाई देगा ।
यूनाइटेड कॉटफैब लिमिटेड कंपनी आईपीओ रिव्यू इन हिन्दी
यूनाइटेड कॉटफैब लिमिटेड कंपनी की फाइनेंशियल रिपोर्ट संतोषजनक है और वैल्यूएशन के पैरामीटर से हम बात करें तो यह कंपनी का आईपीओ लगभग 120 करोड़ के मार्केट कैप में आता हुआ नजर आ रहा है और हम पिछले साल की अर्निंग के हिसाब से बात करें तो इस कंपनी का आईपीओ हमे 13 से 14 पीई रेश्यो पर आता हुआ नजर आ रहा है और इस कंपनी की वैल्यू भी ठीक-ठाक लग रही है ।
हम ग्रे मार्केट की बात करें तो यहां हमें ₹15 में ट्रेड होता हुआ नजर आ रहा है यानि ग्रे मार्केट यह इंडिकेट कर रहा है कि इस कंपनी के आईपीओ में 20 या 25% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है, इस पॉइंट से हमारी यही सलाह है लिस्टिंग गेन के लिए आप इस कंपनी के आईपीओ में अप्लाई कर सकते हैं ।
यदि आपको आईपीओ की डेट के समय सब्सक्रिप्शन व जीएमपी बहुत ज्यादा देखने को मिले तभी आपको इसमें अप्लाई करने के बारे में सोचना चाहिए ।
आपको कंपनी के आईपीओ में अप्लाई करने के लिए डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होगी जिसके लिये आप ट्रस्टेड एंड सिक्योर प्लेटफार्म upstox का use कर सकते है ।
कंक्लूजन
आशा करते हैं कि आपको यूनाइटेड कॉटफैब लिमिटेड कंपनी से संबंधित सभी जानकारियां जैसे यह कंपनी क्या करती है ?, कंपनी की फाइनेंशियल डिटेल क्या है ? और इस कंपनी के आईपीओ में अप्लाई करें या नहीं ? और इस कंपनी का आईपीओ कब आएगा ? आदि सभी जानकारियां प्राप्त हो गई होगी ।
नोट– ऊपर प्राप्त करायी गयी सभी जानकारियां केवल एजुकेशन के परपस से दी गई है । आईपीओ या कहीं भी अपना पैसा अपने जोखिम पर लगाये यदि आपको कहीं भी हानि होती है तो उसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी ।
यह भी पढ़िए-
1) ले ट्रैवेन्यूस टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी का इक्सिगो आईपीओ रिव्यू इन हिंदी
2) सैट्रिक्स इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी लिमिटेड कंपनी आईपीओ रिव्यू इन हिन्दी
1 thought on “यूनाइटेड कॉटफैब लिमिटेड कंपनी आईपीओ रिव्यू इन हिन्दी”