हेलो दोस्तों ! वर्तमान समय में बहुत सी कंपनीज के आईपीओ आते हुए दिखाई दे रहे है उन्ही में से एक हमे विलास ट्रांसकोर लिमिटेड कंपनी का आईपीओ आते हुए दिखाई दे रहा है ।
दोस्तों ! आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से विलास ट्रांसकोर लिमिटेड कंपनी आईपीओ रिव्यू इन हिन्दी ?, विलास ट्रांसकोर लिमिटेड आईपीओ में अप्लाई करें या नहीं ? और यह कंपनी क्या करती है ? और इस कंपनी का फंडामेंटल स्ट्रांग है कि नहीं ? और इस कंपनी के आईपीओ में हमें लिस्टिंग गेन देखने को मिलेगा कि नहीं ? और इस कंपनी का आईपीओ कब आएगा ? और यह कब लिस्टेड होगा ? और इस कंपनी के भविष्य में ग्रो होने की संभावना कितनी है ? आदि सभी जानकारियों को हम इस आर्टिकल के माध्यम से डिटेल में समझने का प्रयास करेंगे ।
विलास ट्रांसकोर लिमिटेड कंपनी क्या करती है ?
विलास ट्रांसकोर लिमिटेड कंपनी की स्थापना 2006 में हुई थी यानी कि यह कंपनी को 17 या 18 साल हो चुके हैं विलास ट्रांसकोर लिमिटेड कंपनी बिजली (power) सप्लाई, डिस्ट्रीब्यूशन और मैन्युफैक्चरिंग का कार्य करती है।
यह कंपनी ट्रांसफार्मर के छोटे-छोटे पार्ट्स को बनाती है यह कंपनी मुख्य रूप से भारत और विदेशों में ट्रांसफार्मर और अन्य बिजली उपकरण (equipment) को बनाती हैं ।
यह कंपनी तरह-तरह के इलेक्ट्रिकल लेमिनेशन प्रोडक्ट का मैन्युफैक्चर और सप्लाई करती है जिसमें बिजली और ट्रांसफार्मर distribution में उपयोग किए जाने वाले सीआरजीओ कोर और कॉइल भी शामिल हैं ।
यह कंपनी के प्रोडक्ट्स लिस्ट में सीआरजीओ लेमिनेटेड कोर, सीआरजीओ कोर और स्लिट कॉइल शामिल हैं, जो विभिन्न प्रकार के बिजली ट्रांसफॉर्मर्स में उपयोग किए जाते हैं ।
यह कंपनी की दो मैन्युफैक्चर यूनिट है : जिसमे एक रामंगामडी में स्थित है और यह 2200 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला है, और दूसरी बड़ौदा (गुजरात) में स्थित है, यह गुजरात के वडोदरा में गैलेक्सी होटल, ग्राम पोर के पास स्थित है, जो 11000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला है ।
31 जुलाई 2023 तक, यह कंपनी ने विभिन्न organisation level पर लगभग 250 स्थायी कर्मचारियों नियुक्त है ।
फाइनेंशियल डिटेल्स ऑफ़ विलास ट्रांसकोर लिमिटेड कंपनी
Period Ended | 31 Jul 2023 | 31 Mar 2023 | 31 Mar 2022 | 31 Mar 2021 |
Assets | 21,577.65 | 18,879.83 | 17,265.64 | 14,266.28 |
Revenue | 10,519.27 | 28,478.14 | 23,518.05 | 13,485.41 |
Profit After Tax | 728.74 | 2,016.23 | 1,791.49 | 523.42 |
Net Worth | 12,768.38 | 12,039.64 | 10,023.41 | 8,231.92 |
Amount in Lakhs |
इस कंपनी के फाइनेंशियल की बात करें तो हमे 31 मार्च 2021 तक यह कंपनी की आय 134 करोड़ के लगभग होते हुए दिखाई दी थी जिसमें की इस कंपनी का प्रॉफिट लगभग 5 करोड़ 23 लाख हुआ था ।
31 मार्च 2022 में इस कंपनी की आय लगभग 235 करोड़ का हुआ था जिसमें इस कंपनी का प्रॉफिट 17 करोड़ के लगभग हुआ था ।
31 मार्च 2023 में इस कंपनी का आय 284 करोड़ के लगभग होता हुआ दिखाई दिया था और इस साल कंपनी का प्रॉफिट 20 करोड़ के लगभग का हुआ था ।
जो की पिछले साल की तुलना में आय और प्रॉफिट में अच्छी ग्रोथ को बताता है ।
हम हाल ही के 4 महीनो की बात करे तो हमे इस कंपनी का रिवेन्यू 105 करोड़ के लगभग का होता हुआ दिखाई दे रहा है जिसमें की इसका प्रॉफिट लगभग 7 करोड़ का हुआ है जो कि यह संकेत दे रहा है की पूरे साल इस कंपनी का रेवेन्यू लगभग 300 से 320 करोड़ के लगभग का हो सकता है और इस कंपनी का प्रॉफिट 20 या 21 करोड़ का हो सकता है ।
इस कंपनी के फाइनेंशियल को देखने पर यह पता चलता है कंपनी का रेवेन्यू और प्रॉफिट दोनो ही हमे बढ़ते हुए नजर आ रहे है ।
विलास ट्रांसकोर लिमिटेड आईपीओ की डिटेल्स
IPO Date | May 27, 2024 to May 29,2024 |
Listing Date | [.] |
Face Value | ₹10 per share |
Price Band | ₹139 to ₹147 per share |
Lot Size | 1000 Shares |
Total Issue Size | 6,480,000 shares (aggregating up to 95.26 Cr) |
Fresh Issue | 6,480,000 shares (aggregating up to ₹95.26 Cr) |
Issue Type | Book Built Issue IPO |
Listing At | NSE SME |
विलास ट्रांसकोर लिमिटेड कंपनी का आईपीओ 27 मई से 29 मई के मध्य आता हुआ देखने को मिलेगा । जिसमें हमें कंपनी अपना पर शेयर 147 रुपए के cut off में देती हुई नजर आ रही है ।
इस आईपीओ के एक लाॅट में हमें 1000 shares देखने को मिलते है यानि कि एक लाॅट को अप्लाई करने के लिए आपके लगभग 1,47,000 रूपये लगने वाले है ।
हम इस कंपनी के टोटल ipo size की बात करें तो यह हमें लगभग 95 करोड़ 26 लाख के आसपास देखने को मिलता है और इस कंपनी का रिटेल कोटा की बात करे तो हमे यह 32 या 33 करोड़ के लगभग का देखने को मिलता है ।
यह कंपनी हमे एनएसई के एसएमई प्लेटफार्म पर लिस्टेड होते हुए नजर आएगी ।
विलास ट्रांसकोर लिमिटेड आईपीओ का टाइम टेबल
Event | Tentative Date |
IPO Open Date | Monday, May 27,2024 |
IPO Close Date | Wednesday, May 29, 2024 |
Basis of Allotment | Thursday, May 30,2024 |
Initiation of Refunds | Friday, May 31, 2024 |
Credit of Shares to Demat | Friday, May 31, 2024 |
Listing Date | Monday, June 3,2024 |
यदि आप इस कंपनी में आईपीओ के लिए अप्लाई करते हैं तो 30 मई 2024 को आपको पता चल जाएगा कि आपको आईपीओ मिला है या नहीं और यदि आपको आईपीओ नहीं मिला होगा तो 31 मई को आपको रिफंड मिल जाएगा ।
यदि आपको आईपीओ मिला होगा तो आपके डिमैट अकाउंट में shares, 31 मई को आ जाएगा और यह आईपीओ आपको एनएसई के एसएमई प्लेटफार्म पर 3 जून सोमवार को लिस्टेड होता हुआ दिखाई देगा ।
विलास ट्रांसकोर लिमिटेड कंपनी आईपीओ रिव्यू इन हिन्दी
विलास ट्रांसकोर लिमिटेड कंपनी की फाइनेंशियल रिपोर्ट संतोषजनक है क्योंकि कंपनी का नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है वैल्यूएशन के पैरामीटर के हम बात करें तो यह कंपनी का आईपीओ लगभग 360 करोड़ के मार्केट कैप में आता हुआ नजर आ रहा है और इस कंपनी की वैल्यू भी सही लग रही है क्योंकि यह हाई ग्रोथेबल सेक्टर में है ।
जिससे लिस्टिंग गेन मिलने के चांसेस है अतः हमारी यही सलाह है कि आप अगर 5 या 10% का रिस्क ले सकते हैं तो इस कंपनी के आईपीओ में लिस्टिंग गेन के लिए अप्लाई कर सकते हैं क्योंकि 4 जून को इलेक्शन के रिजल्ट आएंगे जिससे मार्केट के वोलोटाइल होने के अधिक चांसेज है ।
यदि आपको आईपीओ की डेट के समय सब्सक्रिप्शन व जीएमपी बहुत ज्यादा देखने को मिले तभी आपको इसमें अप्लाई करने के बारे में सोचना चाहिए ।
आपको कंपनी के आईपीओ में अप्लाई करने के लिए डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होगी जिसके लिये आप ट्रस्टेड एंड सिक्योर प्लेटफार्म upstox का use कर सकते है ।
कंक्लूजन
आशा करते हैं कि आपको विलास ट्रांसकोर लिमिटेड कंपनी से संबंधित सभी जानकारियां जैसे यह कंपनी क्या करती है ?, कंपनी की फाइनेंशियल डिटेल क्या है ? और इस कंपनी के आईपीओ में अप्लाई करें या नहीं ? और इस कंपनी का आईपीओ कब आएगा ? आदि सभी जानकारियां प्राप्त हो गई होगी ।
नोट– ऊपर प्राप्त करायी गयी सभी जानकारियां केवल एजुकेशन के परपस से दी गई है । आईपीओ या कहीं भी अपना पैसा अपने जोखिम पर लगाये यदि आपको कहीं भी हानि होती है तो उसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी ।
यह भी पढ़िए-
1) एचओएसी फूड्स इंडिया लिमिटेड कंपनी आईपीओ रिव्यू इन हिन्दी
2) रुल्का इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड कंपनी आईपीओ रिव्यू इन हिन्दी
1 thought on “विलास ट्रांसकोर लिमिटेड कंपनी आईपीओ रिव्यू इन हिन्दी”